उन्नाव:- समाजविरोधी क्रियाकलापों से अर्जित की गई, जानिए कितनी अवैध अचल सम्पत्ति कुर्क की गई!!


उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
पुलिस द्वारा गैंगस्टर नसीम अहमद पुत्र हाजी अखलाख अहमद नि0 के0डी0ए0 कालोनी जाजमऊ कानपुर नगर हाल पता अखलाख नगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव के विरुद्ध जिलाधिकारी उन्नाव के आदेश के क्रम में अन्तर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त अपराधी द्वारा समाजविरोधी क्रियाकलापों से अर्जित की गई अवैध अचल सम्पत्ति जिसकी कीमत कुल 01 अरब 22 करोड़ 65 लाख 26 हजार रुपए को जब्त/कुर्क किया जा रहा है।
मु0अ0सं0 440/23 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर अधिनियम थाना गंगाघाट में नामित अभियुक्त नसीम अहमद पुत्र हाजी अखलाख अहमद नि0 के0डी0ए0 कालोनी जाजमऊ कानपुर नगर हाल पता अखलाख नगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हैं ।
अभियुक्त नसीम अहमद उपरोक्त द्वारा आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु अवैध तरीके से गैंग बनाकर थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत कटरी पीपरखेड़ा व आसपास के इलाकों में गरीब किसानों की जमीन कब्जा कर उसको प्लाटिंग कर अवैध रूप से बेंचकर आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहा है।अभियुक्त नसीम अमहद उपरोक्त अपने भाई व भतीजे के साथ मिलकर संगठित गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त रहते हुए आपराधिक कृत्य कारित कर कई संपत्तियों का अर्जन किया गया है तथा स्वयं अपने व अपनी पत्नी व पुत्र के नाम से क्रय किया गया है । अभियुक्त नसीम उपरोक्त के पास जमीन पर कब्जा व धोखाधड़ी , बिक्री के अलावा अन्य कोई ज्ञात श्रोत नहीं है, जिससे इतनी कीमती संपत्ति अर्जित की जा सके।

आज दिनांक 24.09.2023 को जिलाधिकारी उन्नाव के आदेश के अनुपालन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के निर्देशन में वाद संख्या 23/2023 धारा 14(1) गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, सहायक अभिलेख अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट व थानाध्यक्ष दही मय भारी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त नसीम अहमद उपरोक्त द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित अचल संपत्ति कीमत करीब 1,22,65,26,000/- रु0 को कुर्क/जब्त किया जा रहा है।