उन्नाव:- सतर्कता से ड्यूटी का निर्वहन करने एवं आदर्श आचार संहिता का पालन कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चतुर्थ चरण में जनपद उन्नाव में दिनांक 13/05/2024 को होने वाले मतदान को दृष्टिगत रखते हुए आज गौरांग राठी जिलाधिकारी उन्नाव एवं सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा निर्वाचन संबन्धी समस्त ड्यूटियों मे लगे हुए अर्द्धसैनिकबल/पुलिसबल/प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों को रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव में आवश्यक दिशा निर्देश देकर ब्रीफ किया गया।
जिसमें मुख्यतः मतदान के लिये एकत्रित भीड़ में संदिग्ध व्यक्तियों को पहचानने एवं निगरानी रखने, आकस्मिकता की स्थिति से नियमानुसार निपटने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने, लावारिस एवं अज्ञात वस्तुओं की चेकिंग करनें, मतदान स्थल पर अनावश्यक भीड़ न लगने देने, समय से अपने पोलिंग बूथ पहुंचकर सतर्कता से ड्यूटी का निर्वहन करने एवं आदर्श आचार संहिता का पालन कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
ब्रीफिंग में अपर जिलाधिकारी उन्नाव, अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, प्रेमचन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं जनपदीय व गैरजनपदीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।