उन्नाव:- श्री बागेश्वर धाम जी के समर्थन में पांच बार सामूहिक साप्ताहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
आज नगर के सनातनी हिंदुत्व सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले श्री बागेश्वर धाम जी के समर्थन में बड़ी ही भव्यता के साथ हमारे नगर शुक्लागंज के प्रसिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर नेहरू नगर में पांच बार सामूहिक साप्ताहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
पांच बार सामूहिक साप्ताहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ वा 108 बार श्री राम नाम धुन कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रोफेसर विनय दीक्षित जी ने शंखनाद कर साज बाज पर शुरू किया हनुमान चालीसा का पाठ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप सनातन सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले वरिष्ठ जिला संवाददाता अनुज तिवारी जी, अजय बाजपेई जी, शुशील शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार जी धीरेंद्र द्विवेदी जी संदीप सिंह जी बबलू तिवारी प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा जी, कौशल किशोर पांडे जी, डीसी शुक्ला जी, अवध कांत जी, सुरेंद्र शुक्ला जी, सुरेश मिश्रा जी, शिव प्रकाश जी, प्रशांत अवस्थी जी के साथ नगर के हजारों की संख्या में जनमानस उपस्थित हुआ कार्यक्रम का समापन हुआ।।