उन्नाव:- लाखो की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, सोना-चांदी व रिवाल्वर कारतूस बरामद, चोरों में एक नाबालिग़ शामिल!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
पुलिस ने बड़ी चोरी का खुलासा किया है। सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी नाबालिक है, जबकि उस आरोपी पर भी 3 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने खुलासा करते हुए बताया की बीते दिनों हुई चोरी की घटना में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर,लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस के साथ ही नकदी भी बरामद की है। एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने बताया की पकड़े गए 3 आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है वहीं एक आरोपी नाबालिग है।बता दें की उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हुई चोरी की घटना का उन्नाव सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से खुलासा किया है।
आपको बता दें की 29 जनवरी को पूरन नगर के रहने वाले ब्रजेश सिंह ने बंद पड़े घर में लाखों की चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था, पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू की तो मुखबिरों की सूचना से पुलिस आरोपियों तक जा पहुंची। पुलिस ने बरबट ग्राम के पास से आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया लाखों रुपए की सोने और चांदी की ज्वैलरी, लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस के साथ ही नकदी बरामद की।
वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने 24 और 25 जनवरी की मध्य रात्रि में घटना को अंजाम दिया है । एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा किया। एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने बताया की चोरी के मामले में 4 आरोपियों को पकड़ा गया है, जिसमें 1 नाबालिक है, पकड़े गए आरोपी आरिफ, लकी और फैजान उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी के रहने वाले हैं, वहीं लकी और फैजान पर पहले से ही 5 – 5 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं नाबालिक आरोपी पर भी 3 मुकदमे भी दर्ज हैं, पुलिस ने बाल अपराधी को मीडिया के सामने पेश नहीं किया।
वहीं एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने बताया की चोरी के मामले में 4 आरोपियों को पकड़ा गया है, जिसमें एक नाबालिक है, आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है, पकड़े गए 3 आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।