उन्नाव :- मां ने परिवारिक कलह के चलते खाया जहर।।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
जनपद उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के बउंनामऊ के रहने वाले सोहन की पत्नी ने 5 दिन पहले सोहन की मारपीट से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसका इलाज उन्नाव के जिला अस्पताल में चल रहा था। हालत बिगड़ने के कारण डॉक्टरों ने उसे कानपुर हैलट के लिए रेफर किया, जहां हैलट में उसकी मृत्यु हो गई।
आज उन्नाव के जिला अस्पताल की पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम कराया गया, वही उसकी 7 वर्षीय बेटी का कहना है हम घर के बाहर खेल रहे थे तभी आ जाना मम्मी की चिल्लाने की आवाज आने से जब मैं घर के अंदर आई तो मैंने देखा कि पिताजी मम्मी को कुछ खिलाने के बाद उन्हें मार पीट रहे थे।
मेरे पिताजी मम्मी को रोज मारते पीटते थे वह जब भी शाम को घर आते तो नशे की हालत में घर आते थे हम पांच भाई बहन हैं बड़े भाई प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं वही घरवालों का बुरा हाल है बड़ी बहन की शादी 1 साल पूर्व पुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई थी उसका भी कहना यह है कि हमारे पिताजी ने ही मम्मी को जहरीला पदार्थ खिलाया है।