ब्रेकिंग न्यूज़
उन्नाव :- बाहर से लौटने वालों की कोविड जांच कर भेजें सैम्पल: सीएमओ।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
पीएचसी, सीएचसी, स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश जारी किए।इस माह अभी तो कोई पॉजिटिव नही मिला– एक दिसंबर के बाद जिले में कोरोना का एक भी संक्रमित नहीं मिला है। इसलिए जांच संख्या घटा दी गई है। मई-जून में प्रतिदिन तीन से चार सौ जांचें होती थीं। इस समय इनकी संख्या घटकर सौ के अंदर आ गई है। विभाग का कहना है कि जब पाजिटिव केस मिलने लगेंगे तो जांच संख्या बढ़ाई जाएगी। फिलहाल स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मियों व आशा कार्यकर्ताओं को सतर्क कर दिया गया है कि विदेश व दूसरे राज्यों से आने वालों की कोविड जांच अवश्य कराई जाए। रिपोर्ट पाजिटिव आने पर सैंपल आरएमआरसी में जीनोम सिवेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे।
बाहर से लौटने वालो की जांच जरूरी- सीएमओ ने जनपद के सभी सीएचसी, पीएचसी अधीक्षक को निर्देश दिया कि अपने-अपने चिकित्सालयों में कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर सुनिश्चित करायें। चीन, जापान, साउथ कोरिया, ब्राजील एवं अमेरिका से आने वाले यात्रियों की कोविड जॉच करवाना सुनिश्चित करायें, यदि इन देशों से आने वाला कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो तत्काल उसका सैम्पल जीनोम सिक्वेन्सिंग के लिए भेजा जाये।
सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि पिछले कई दिन से कोरोना की एक भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है। जो लोग जांच कराने आ रहे हैं, उन्हीं के नमूने लिए जा रहे हैं। इस समय कहीं कैंप लगाकर नमूने नहीं लिए जा रहे हैं। लेकिन इतिहात के तौर पर कैंप लगाकर सैंपलिंग शुरू कर दी जाएगी। सभी कर्मियों को सतर्क रहने व विदेश से आने वालों पर नजर रखने को कहा गया है।