उन्नाव:- बांगरमऊ कोतवाली पहुंचे नाराज सफाईकर्मीयों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग।।


उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
जबकि रात में ही पुलिस ने आरोपी सभासदों के खिलाफ़ धारा 323,504,506 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नरसंशता 3/1/दअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नरसंशता 3/1/ध निवारण अधीनियम 1989 संशोधन 2015 का मुकदमा दर्ज़ कर लिया था इसके बाद सभी सफ़ाई कर्मचारी हड़ताल पर गए वही बुधवार की सुबह नाराजगी के तहत हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है।
नगर के कई जगहों पर लगे कूड़े के ढेर लगें नजर आएं, जो आज अभी तक नही उठे जिससे नगर पालिका परिषद बांगरमऊ क्षेत्र मे लगा गंदगी का अंबार बांगरमऊ के दो सभासदों ने सफाई कर रहे नगर पालिका कर्मियों की पिटाई की थी। जिसके तहत सफाई कर्मियों में आक्रोश व्याप्त आरोपी सभासदों की गिरफ्तारी को लेकर सभी सफाई कर्मचारी नगर पालिका परिषद प्रांगण में धरने पर बैठे, अधिशासी अधिकारी बांगरमऊ श्रीमती मोनिका राव ने नगर पालिका परिषद के निवासियों एवं सभासदों से अपील की अगर नगर पालिका का कोई कर्मचारी कार्य नहीं करता है तो वह सीधे हमसे शिकायत करें ना कि किसी कर्मचारी से उलझे हम जांच कराकर उस कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।।