उन्नाव:- परिजनों को कराया गया शांत, मृतिका का शव अंतिम क्रिया के लिए भेजा गया।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
आज दिनांक 25 /02 /2023 को ग्राम परियर विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी जनपद उन्नाव में मृतका के परिवार को सांत्वना देने राम कुमार एडवोकेट पूर्व विधायक उन्नाव, डॉ अभिनव कुमार पूर्व प्रत्याशी विधानसभा उन्नाव, कल्लू नेता, इंद्रेश यादव, रामकुमार, राज बहादुर, सुन्दर लाल पूर्व प्रधान, बेनी व अन्य लोग गए !
परिवार को सांत्वना देने के उपरांत वार्ता के समय अवगत कराया गया कि माँ व चाचा ने घटना की शाम को पुलिस चौकी परियर थाना माखी में अपनी पुत्री के लापता होने की सुचना दी थी ! रात में पुलिस चौकी परियर को मृतका की लाश मिलने के उपरांत पुलिस ने मृतका के परिवार से लाश की पहचान न कराकर उसका पोस्टमार्टम करा दिया !
इस तथ्य को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि परियर पुलिस चौकी ने मृतका की लाश की पहचान कर ली थी और जानबूझकर उसकी पहचान उसके परिवार द्वारा नहीं कराई गयी क्योंकि नियमतः यदि लाश की पहचान नहीं होती है तो पुलिस लाश को 72 घंटे तक पहचान के लिए रखना होता है और पुलिस चौकी परियर ने लाश को 72 घंटे तक पहचान के लिए नहीं रखा है !
पोस्टमार्टम के पश्चात मृतका का परिवार अविवाहित मृतका की लाश को मिटटी में दफनाना चाहता है जैसा की हिन्दू धर्म में अविवाहित लाश के लिए होता है और उसका दाहसंस्कार नहीं किया जाता है किन्तु पुलिस चौकी परियर मृतका की लाश को जलाने का दबाव बना रही है ऐसा अवगत कराया गया है !
सभी लोग जिला प्रसाशन से मांग करते है कि उक्त बिंदुओं को ध्यान में रखकर निष्पक्ष जांच कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम करे जिससे परिवार व आमजन का भरोसा बना रहे !