उन्नाव :- पत्रकार की छवि धूमिल करने में एक माँ समान महिला को पैसे का प्रलोभन देकर छेड़ छाड़ व चरित्र पर दाग लगाने व झूठे मुकदमे में फंसाने में भू माफिया सक्रिय।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
भू माफिया अंशू गुप्ता ने रचा षड्यंत्र
बीते दिनों अवैध जमीन के क़ब्जे मामले में अंशू गुप्ता की ख़बर प्रकशित करने में अंशू गुप्ता ने अनजान महिला से मुझ पर मुकदमा लिखाने का प्रयास जारी है।।
उन्नाव जनपद में किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि अंशु गुप्ता का आका कौन है और अंशु गुप्ता किस की सह पर अवैध जमीन पर कब्ज़ा करता है।।
पैसे का रौब दिखाकर मुकदमा करवाना या मेरी हत्या करवाना कोई बड़ी बात नहीं अंशु गुप्ता के लिए
उन्नाव के जिम्मेदार अधिकारियों से निवेदन है हमे हमारी जान को खतरा है। किसी भी समय मेरे साथ कोई भी घटना घटित हो सकती है और ऐसे ही फर्जी मुकदमे से मुझे और अन्य लोगों पे ऐसे ही खबर दबाने के लिए फर्जी मुकदमे लिखते रहेंगे और में शासन और प्रशासन से अनुरोध करता हु की ऐसे भू माफियाओं पे जांच कर के सख्त से सख्त करवाई की जाए।।