उन्नाव:- नगर निकाय चुनाव की गणना को लेकर जिला अधिकारी उन्नाव ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण !!
उन्नाव से संवाददाता अनुज तिवारी की रिर्पोट…
जनपद उन्नाव के बांगरमऊ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में नगर निकाय चुनाव की गणना को लेकर गणना स्थल बनाया गया है जिसका आज जिला अधिकारी उन्नाव अपूर्वा दुबे ने गणना स्थल का निरीक्षण किया मत गणना स्थल पर बनाए गए सभी गणना मेंजो का भी निरीक्षण किया।
गणना स्थल पर लगाए गए सभी सी सी टीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया इसके उपरांत जिला अधिकारी ने पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया जिलाधिकारी उन्नाव ने कहा कि चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से निकाय चुनाव की गणना कराई जाएगी तथा गणना स्थल पर लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी उचित दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बांगरमऊ उदित नारायण सेंगर तहसीलदार बांगरमऊ दिलीप कुमार एवं क्षेत्र अधिकारी बांगरमऊ पंकज कुमार सिंह अधिशासी अधिकारी बांगरमऊ जे ई निर्माण पंकज पटेल लिपिक रवींद्र कुमार सहित सभी अधिकारयों को उचित दिशा निर्देश दिए।।