उन्नाव:- गंगा घाट के कटरी पीपर खेड़ा स्थित श्मशान घाट का नहीं हुआ विकास। शमशान बने होने के बावजूद भी उस पर नहीं हो रही अंतिम संस्कार की कार्रवाई आयंत्र जलाए जा रहे शव।
सीएम योगी आदित्यनाथ के अधिकारियों का अड़ियल रुख से आम जनमानस दुखी, नहीं होती सीएम के आदेशों पर कार्रवाई मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई जाती है खिल्लियां।
आपको बताते चलें की उन्नाव जिले के गंगा घाट कटरी पीपरखेड़ा स्थित श्मशान घाट जो सन 2021 में माननीय विधायक पंकज गुप्ता के कर कमलों द्वारा लोकार्पण किया गया था, पर आज तक उस शमशान स्थल पर कोई भी दाह संस्कार नहीं किया गया। प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण आयंत्र थोड़ी दूर बगल में अंतिम संस्कार किया जाता है, प्रशासन द्वारा लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी श्मशान घाट में किसी भी शव को अंतिम संस्कार हेतु इसमें लाया नहीं जाता, प्रशासन की लापरवाही कहिए या आमजन की बदकिस्मती इसी के बगल खुली जगह में दाह संस्कार करवाए जाते हैं। जिससे प्रदूषण का भी खतरा लोगों का आना जाना मुहाल और गंगाघाट भी प्रदूषित, प्रदूषण से मुक्त कौन कराएगा, जबकि डबल इंजन की सरकार केंद्र में भी प्रदेश में भी, प्रशासन के ढुलमुल रवैया से आमजन की समस्या का समाधान होने का नाम कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं ले रहा।
आम जनमानस का कहना है जब शवदाह संस्कार के लिए प्रशासन ने लाखों रुपए लगाकर शवदाह स्थल बनवाया गया तो अंतिम संस्कार बाहर क्यों करवाया जाता है। प्रशासन अगर जरा भी जीत जाए तो आम नागरिक काफी सुखद महसूस करेगा।
अनुज तिवारी की रिर्पोट