उन्नाव:- आज होगा पोषण पाठशाला का आयोजन!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
जिला कार्यक्रम अधिकारी, रोकश कुमार मिश्र द्वारा अवगत कराया कि जनपद उन्नाव के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जनमानस एवं लाभार्थियों को विभागीय स्तर से दिये जाने वाले सेवाओं, पोषण प्रबन्धक, कुपोषण, कुपोषण से बचने के उपाय समेत तमाम मुद्दों पर जागरुक करने के लिये सभी केन्द्रों पर पोषण पाठशाला का आयोजन दिनांक-25 सितम्बर, 2023 को दोपहर 12 से 02 बजे के मध्य किया जाना है।
इस कार्यक्रम का मुख्य थीम ’’कुपोषण का प्रकार, कारण एवं 06 माह से छोटे शिशु के लिए पोषण सेवाए है। इस पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा इस सम्बन्ध में हिन्दी में विस्तार से चर्चा की जायेगी तथा वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया जायेगा।
इस कार्यक्रम का लाइव वेब-कास्ट वेब लिंक https://webcast.gov.in/up/icds पर किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम का आयोजन जनपद स्तर पर एन.आई.सी. तथा जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किया जायेगा। इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी आम जन-मानस इस कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकता है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने स्मार्टफोन के द्वारा वेब लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेगी।