Stock Market Live News: शेयर बाजार में भगदड़, सेंसेक्स 550 अंक टूटा, निफ्टी भी 18250 के करीब!
Stock Market Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेज गिरावट देखने को मिली है. एक तरफ सेंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी भी 18250 के करीब ट्रेड कर रहा है. आज शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली है. निफ्टी पर ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी समेत अन्य इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 550 अंकों की कमजोरी है और यह 61,259.29 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 170 अंक टूटकर 18250 के लेवल पर है.
हैवीवेट शेयरों में बिकवाली दिख रही है. सेंसेक्स 30 के सभी 30 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं. आज के टॉप लूजर्स में Tech Mahindra, HCL Tech, HUL, Infosys, Tata Steel, M&M, Maruti, Airtel, Wipro शामिल हैं. घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत देखने में कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. जबकि इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. ब्रेंट क्रूड में फिर हल्की तेजी आई है. क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बांड यील्ड 3.692 फीसदी पर है.