विधानसभा अध्यक्ष के क्षेत्र मे अवैध तरीके से माल कटवा रहे शराब कारोबारी, महज 200मीटर दूर आबकारी का कार्यालय
विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी के विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार मे मुश्किल ही ऐसा कोई वार्ड होगा जहां अवैध रूप से शराब ना बिक रही हो भले ही आबकारी विभाग के अला अधिकारी बड़े बड़े दावे कर रह हो लेकिन कोटद्वार मे अवैध बिक्री शराब का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है… पहले तो अन्य राज्यों से शराब लाकर कोटद्वार की परचून की दुकानों से लेकर ढाबो मे बेचा जाता था लेकिन अब स्तिथि बदल चुकी है अब ये कमान शराब कारोबारिओ ने अपने हाथ मे ले ली है, शराब कारोबारी अपना माल कटवाने के लिए छोटी छोटी दुकानों का सहारा ले रहे है, वार्ड नंबर 7 मे भी लम्बे समय से ढाबो मे शराब की अवैध बिक्री चालू है जिसमे आबकारी विभाग दिखावे की कार्यवाही करके अपनी पीठ थपथपा लेता है लेकिन अभी तक उन दुकानों मे पूर्णतः शराब बिक्री मे रोक लगाने से विफल रहा… स्थानीयों का कहना है कि विधायक अगर चाहे तो अवैध शराब का कारोबार बंद तक हो जाये लेकिन विधायक /विधानसभा अध्यक्ष का अधिकारीओ के प्रति ढीला रवैया कोटद्वार शहर क़ो नशे कि गिरफ्त मे लेता जा रहा है..
आपको बता दे कि शहर मे जगह जगह अवैध शराब बिक रही है जिससे कि विधायक /विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी की छवि भी धूमिल होती जा रही है…