St. Joseph Group ने लखनऊ में धूमधाम से मनाया 79वां Independence Day

सेंट जोसेफ समूह में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और जोश के साथ मनाया गया
लखनऊ/सूचना इंडिया:
आज़ादी के अमृत काल में 79वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) लखनऊ स्थित सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस (St. Joseph Group of Institutions) की सभी शाखाओं – राजाजीपुरम, सीतापुर रोड और रूचिखण्ड में बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के रंग में मनाया गया।

सुबह हजारों की संख्या में छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी (Prabhat Pheri) निकाली। स्कूल बैंड की धुनों और जोशीले नारों के साथ निकली इस प्रभात फेरी ने पूरे क्षेत्र को देशभक्ति से गुंजायमान कर दिया।
ध्वजारोहण और रंगारंग कार्यक्रम
इस अवसर पर समूह की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल ने मुख्य शाखा राजाजीपुरम में ध्वजारोहण किया, जबकि सीतापुर रोड और रूचिखण्ड शाखाओं में प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने तिरंगा फहराया।
लखनऊ में दर्दनाक हादसा: इटौंजा पावर हाउस में संविदा कर्मी की करंट से मौत, मुआवजे की मांग
छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुत कर स्वतंत्रता दिवस समारोह को और भी यादगार बना दिया।
युवा शक्ति ही देश का भविष्य






अपने संबोधन में पुष्पलता अग्रवाल ने छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा:
“हमारी स्वतंत्रता हमारी धरोहर है, इसे सहेज कर रखना हमारी जिम्मेदारी है। भारत का भविष्य युवा शक्ति के सुरक्षित हाथों में है और यह आने वाले समय का शुभ संकेत है।”
कार्यक्रम के अंत में सभी शाखाओं में उपस्थित छात्रों और अभिभावकों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया।
Independence Day 2025 | St. Joseph Group Lucknow | 79th Independence Day Celebration | Prabhat Pheri Lucknow | Flag Hoisting Ceremony | Students Cultural Program | Azadi Ka Amrit Kaal | Pushplata Agrawal Statement | Lucknow Independence Day Event




