उन्नाव:- गंगाघाट थानाप्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह, मोहम्मद सहीम खान यातायात पुलिस लाइन दरोगा के कुशल प्रभावी मार्गदर्शन में मानवता का धर्म निभाने का काम बखूबी निभा रहे है और पुलिस महकमें का नाम रोशन कर रहे।।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
त्यौहारो पर मानवता दिखाते हुए यातायात नियमों को सुचार रूप से पालन करने के साथ मां दुर्गे, रमजान का त्यौहार मनाये।
गंगा घाट पुलिस सबके दुःख दर्द में काम आकर मानवता निभाती हैं और हम लोग जो कुछ नही देख पाते वह पुलिस देखकर उसका निस्तारण कर देती हैं। आज नवरात्रि व रमजान का त्यौहार हैं और ऐसे परिवार व बच्चों के लिए थानाप्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में गंगा घाट मोहम्मद सहीम खान यातायात पुलिस लाइन दरोगा हैं जो मानवता का धर्म निभाने का काम बखूबी निभा रहे है और पुलिस महकमे के नाम रोशन कर रहे हैं। जिससे समाज मे पुलिस का इकबाल भी बुलंद नजर होता दिखाई दे रहा हैं।
एक तरफ पुलिस एनकाउंटर के जरिए सूबे से बदमाशों के सफाया कर रही है, तो दूसरी तरफ मानवता के मिसाल भी पेश कर रही है कई बार गरीबों, कमजोरों और निरीह लोगों के लिए पुलिस की मदद वरदान साबित हो जाती है और यह काम थानाप्रभारी अवनीश कुमार सिंह, मोहम्मद सहीम खान यातायात पुलिस लाइन दरोगा कर रहे हैं।।
मानवीयता और प्रेम से भरे अपने दूसरे चेहरे को मोहम्मद सहीम खान यातायात पुलिस लाइन दरोगा प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे है और समाज की खुशियों में अपनी खुशी को तलाशने की पहल करते हुए आज मोहम्मद सहीम खान ने नवरात्र व रमजान के त्यौहार पर मानवता दिखाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन ना करने के लिए प्रेषित किया,
आपको बता दें मोहम्मद सहीम खान यातायात पुलिस लाइन दरोगा ने कई जगह पर उन्होंने अपना वर्चस्व कायम किया है गंगा घाट, मराला, अचलगंज, गंगा बैराज क्रॉसिंग कुछ अहम भूमिका निभाते हैं।। इस मानवता को देखकर गंगा घाट, उन्नाव में यातायात को खूब नियम की प्रशंसा भी हो रही है और लोग कह रहे कि यह होती है मानवता।