Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव :- 1971 के योद्धाओं के साथ अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मनाया विजय दिवस।

उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…

उन्नाव में सैनिक अस्पताल बनकर ही रहेगा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद उन्नाव इस मुद्दे पर उच्च न्यायालय लखनऊ में दायर करेगी याचिका।।

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद उन्नाव के तत्वाधान में सोना पैलेस मैं सैकड़ों पूर्व सैनिकों के साथ 1971 के योद्धाओं के सम्मान में मनाया गया विजय दिवस। आज भारतवर्ष के गौरवपूर्ण इतिहास के स्वर्णिम पल “16 दिसंबर 1971” पाकिस्तान पर भारत की विजय श्री के अनुरूप ‘विजय दिवस’ । 93000 पाकिस्तान के सैनिको के आत्मसमर्पण एव पूर्वी पाकिस्तान को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर नये राष्ट्र बांग्लादेश के निर्माण की 51 (इक्कावनवी) वर्ष गाठ का आयोजन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद उन्नाव के श्रेष्ठजनो द्वारा प्रतिष्ठित अतिथिग्रह लखनऊ -कानपुर राजमार्ग पर स्थित सोना पैलेस मे किया गया। 1971 के समय सेना में कार्यरत सैनिकों के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित शूरवीरों ने अपनी अपनी उपस्थित दर्ज कराई जिन की दहाड़ सुनकर आज भी शरीर में जोश उमड़ पड़ता हैं और उपस्थित सभी सदस्य भारत माता की जय के नारे लगाने लगे और देशभक्त के राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उपस्थित मेहमानों को सम्मान पत्र तथा अन्य वस्त्र भेंट किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मेजर जनरल नरेन्द्र बहादुर सिह ,अति विशिष्ट सेवा मैडल ,विशिष्ट सेवा मैडल,शौर्य चक्र कर्नल शिवबालक सिंह विशिष्ट सेवा मैडल,सेना मैडल रक्षा विशेषज्ञ एवम डाक्टर महेश मिश्रा संयोजक भारतीय जनता पार्टी पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ कानपुर प्रान्त, संजय सिंह चौहान ‘फौजी’ अध्यक्ष उन्नाव, सार्जेन्ट राजेश सिंह सेंगर संयोजक के द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलन के पश्चात संजय सिंह फौजी द्वारा शहीदों के सम्मान में 2 मिनट मौन रखकर एवं संगठन गीत के साथ शुभारंभ हुआ उन्होंने कहा आज जो हम यह विजय दिवस मना रहे हैं क्योंकि 1971 के नेताओं ने हमें या मौका दिया यह विजय श्री दी डाक्टर मनीष सिंह सेंगर के विद्यालय के छात्रो ने देश-भक्ति को समर्पित न्रत्य एव गीतो से उपस्थित मुख्य अतिथि विशिष्ट अथिति समाज सेवी पूर्व सैनिक एव उनके परिजन एव समस्त अतिथितियो को दिल थाम बैठने के लिए उत्सुक कर दिया। वही मुख्य अतिथि जनरल एन बी सिंह ने 1971 के योद्धाओं का सम्मान करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया एवं उन्नाव में सैनिक अस्पताल पर हर संभव मदद करने के लिए उनको आश्वासन दिया।

कानपुर जनपद के भानू प्रकाश शुक्ला ने सभी को वीर रस के राष्ट्र गीतो से करतल ध्वनि के लिए उत्साहित कर दिया। कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओ मे सार्जेन्ट राजेश सिंह सेंगर संयोजक ,फ्लाइट लेफ्टिनेंट विष्णु कुमार गौड,वरिष्ट उपाध्यक्ष,हवलदार जटाशंकर तिवारी महासचिव एव 1971 युद्ध के स्मरणीय पलो को अपने ह्रदय मे संजोये हुए, हवलदार आशुतोष कुमार मिश्र कोषाध्यक्ष, सार्जेन्ट ब्रजेन्द्र बहादुर सिंह संगठन सचिव,हवलदार श्याम बाबू यादव बैंक प्रमुख, हिंदू जागरण मंच के प्रभारी विमल द्रिवेदी, कर्म क्रांति फाउंडेशन से चेतन मिश्रा जीआईसी प्राचार्य दिलीप भदोरिया वरिष्ठ पूर्व शिक्षक वाई एन सिंह जी चीफ पेट्टी आफिसर प्रेम कुमार शुक्ला , कैप्टन राधेगोपाल मिश्र एव सुबेदार मेजर शिव प्रकाश शुक्ला हवलदार शमशेर सिंह, वारन्ट आफीसर जय मंगल सिंह भदौरिया, वारन्ट आफीसर बिपिन बिहारी सिंह चौहान, मेजर अभिलाष सिंह भदौरिया सन् 1971 युद्ध के सहभागी सुबेदार मेजर अजय कुमार मिश्र सुबेदार बीरबल यादव नायब सुबेदार संन्त कुमार द्विवेदी -अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, सतीश कुमार बाजपेई, सुबेदार विश्वेश्वर यादव सुबेदार श्रवण कुमार मिश्र अजयपाल सिंह अजय प्रताप सिंह श्याम सिंह राजदीप सिंह सत्यम शुक्ला राजेश बाजपेयी अरविन्द सिंह रजनीश कुमार बाजपेई, संजीव कुमार मिश्र, सी एल वर्मा सतपाल सिंह अवध राज सिंह सतवंत सिंह लीगल एडवाइजर करन बहादुर सिंह, अजय शुक्ला विजय कुमार कुशवाह आदि अत्यधिक पूर्व सैनिक एव गणमान्य लोग उपस्थित रहे,कार्यक्रम का समापन -राष्ट्र गान से किया गया ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!