ब्रेकिंग न्यूज़
उन्नाव:- गौशाला पहुंचकर नायब तहसीलदार “दीपक गौतम” ने गायों को चना गुड खिलाकर पूजन किया!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
गंजमुरादाबाद नगर पंचायत की गौ शाला पहुंचकर नायब तहसीलदार दीपक गौतम ने चना गुड खिलाकर गो पूजन किया तथा रखरखाव गौ शाला कर्मियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
लगातार भीषण शीतलहर के कारण आमजन सहित पशुओं का भी बुरा हाल है जिससे शुक्रवार को नायब तहसीलदार बांगरमऊ दीपक गौतम गंजमुरादाबाद की गौशाला पहुंचे जहाँ उन्होंने गौशाला निरीक्षण कर पशुओं के रखरखाव की व्यवस्थाएं देखी।
ठंड से बचाने हेतु सभी जरूरी कदम उठाए जाने की हिदायत दी इसके अलावा उन्होंने श्रद्धा भाव से गौवंशो को गुड चना व हरा चारा खिलाकर गौ पुजन भी किया गया उनके इस सार्थक प्रयास का लोगो द्वारा सराहना की जा रही है।