Pilibhit में सांसद Varun Gandhi ने सवा करोड़ की लागत के 10 अमृत सरोवर का उदघाटन एवं शिलान्यास किया

Pilibhit, Uttar Pradesh: Pilibhit में सांसद Varun Gandhi ने बुधवार को बरखेड़ा में करीब सवा करोड़ की लागत के 10 अमृत सरोवर का उदघाटन एवं शिलान्यास किया। इसके बाद सांसद Varun Gandhi ने आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की। यहां Varun Gandhi ने कहा कि सभी क्षेत्रवासी मेरे परिवार की भांति हैं, जाति मजहब से ऊपर उठकर सब मेरे अपने हैं।

अगर किसी पर कोई दुःख आता है या अत्याचार होता है तो वह उनके लिए हमेशा ढाल बनकर खड़े हैं। किसानों, गरीबों, बेसहरों की आवाज़ बनकर उनके सीने से डर निकलना यही उनका उद्देश्य है। सांसद Varun Gandhi ने कहा कि वह अपनी सांसद निधि से विशेष तौर पर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, ताकि लोग खुशहाल जीवन जी सकें।

Varun Gandhi आशा व आंगनबाड़ी वर्कर्स का शोषण बंद होना चाहिए। उनके काम के अनुरूप उनको वेतन मिलना चाहिए। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मपाल वर्मा, परमेश्वरी दयाल गंगवार, विनय तिवारी, जगदीश भारती, छेदा लाल वर्मा, रामदेव गंगवार, अवनीश सिंह, सतपाल मौर्य, वेदप्रकाश दीक्षित, बबलू वर्मा, कमलेश पंडित, वासुदेव गुप्ता आदि मौजूद रहे।




