Lucknow में MLA O.P. Srivastava ने Road Construction का किया शिलान्यास – CM Vikas Yojana से बदलेगा क्षेत्र का चेहरा

Lucknow में MLA O.P. Srivastava ने Road Construction का किया शिलान्यास – CM Vikas Yojana से बदलेगा क्षेत्र का चेहरा
लखनऊ, 26 अक्टूबर 2025
लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क अब विकास की राह पर निकल पड़ी है। मुंशीपुलिया पेट्रोल पंप के पीछे, घनश्याम अपार्टमेंट के सामने स्थित सड़क का शिलान्यास आज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि MLA O.P. Srivastava ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।
यह सड़क Defence Minister Rajnath Singh की प्रेरणा से और Chief Minister Vikas Yojana (मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजना) के अंतर्गत स्वीकृत की गई है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद Lucknow Nagar Nigam क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क और सुगम यातायात सुविधा प्राप्त होगी।

विधायक श्री ओ.पी. श्रीवास्तव ने कहा कि —
“भाजपा सरकार जनहित और विकास के प्रति पूरी तरह समर्पित है। प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र को CM Yogi Adityanath ने उत्तर प्रदेश में साकार किया है।”
उन्होंने आगे कहा कि —
“हमारा लक्ष्य केवल सड़क निर्माण नहीं, बल्कि जनता के जीवन में सुविधा और विश्वास की राह बनाना है। हर गली और मोहल्ले तक विकास पहुंचाना ही भाजपा सरकार की प्राथमिकता है।”
इस अवसर पर पार्षद श्री Bhrigunath Shukla, मंडल अध्यक्ष श्री Sumit Khanna, श्रीमती Ila Singh, श्री Ashok Singh, श्री Pramod Srivastava सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि विकास कार्यों की यह श्रृंखला आगे भी जारी रहेगी और जनता के सहयोग से Lucknow East Constituency को एक आदर्श क्षेत्र बनाया जाएगा।
“Mann Ki Baat” कार्यक्रम में विधायक O.P. Srivastava की उपस्थिति
लखनऊ पूर्वी विधानसभा के मंडल-3 अंतर्गत Saraswati Shishu Mandir, Indira Nagar में प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के संवाद कार्यक्रम “Mann Ki Baat” को सामूहिक रूप से सुना गया।
विधायक श्री ओ.पी. श्रीवास्तव ने कहा —
“प्रधानमंत्री जी के विचारों ने हमें सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण की दिशा में और मजबूत किया है।”
इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष श्री Rakesh Singh, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती Sita Negi, मंडल अध्यक्ष सुश्री Reena Chaurasia, एवं पार्षद श्री Ashok Upadhyay सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
भारत विकास परिषद समूहगान प्रतियोगिता में विधायक की सहभागिता
विधायक श्री ओ.पी. श्रीवास्तव आज Bharat Vikas Parishad Indira Nagar Branch द्वारा आयोजित National Group Song Competition में शामिल हुए।
बच्चों के देशभक्ति गीतों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि —
“ऐसे आयोजन बच्चों में संस्कार, आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करते हैं।”
उन्होंने Bharat Vikas Parishad Team को सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी।
Lucknow news | MLA O.P. Srivastava | CM Vikas Yojana | Rajnath Singh | Munshipulia Road | Uttar Pradesh development | Yogi Adityanath | Road Construction in Lucknow | Vikas Yojana | BJP Government
 
				 
					



