Farrukhabad के Mohan Agarwal ने दीपावली पर्व पर मिष्ठान वितरण कर कई वादे किये….

Farrukhabad, Uttar Pradesh: Farrukhabad के Mohan Agarwal ने हर वर्ष की भांति इस बार से भी काशीराम कॉलोनी में लगभग 1500 गरीब परिजनों के साथ मिठाई व गणेश लक्ष्मी का कैलेंडर वितरण कर उनके साथ दीपावली मनाकर खुशियां बांटी।जहां प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार के सहयोग से सुरक्षा का लोगों को भरोसा दिलाया। वहीं अपने स्तर से स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर अपने टीम के लोगों से चिन्हित कर मरीजों को दवाई, बच्चों किताबें व कॉपी, पेंसिल, रबड़ देने का वादा कर बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प लिया।
उसके उपरांत Mohan Agarwal अपने पिताजी की प्रेरणा लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काशीराम कॉलोनी आसपास के गरीब बेसहारा लोगों महिला, पुरुषों, बच्चों को मिठाई वितरण कर उनके साथ दीपावली का त्यौहार अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ मना कर खुशियां बांटी और जीवन पर्यंत गरीबों का सहयोग करने उनके साथ खुशियां बांटने की बात कही। Farrukhabad विकास मंच के संस्थापक मोहन अग्रवाल ने अपने विकास मंच के टीम के साथ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार सिंह व महेश चंद्र उपकारी आदि को स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
Mohan Agarwal ने अपनी पत्नी मुदिता अग्रवाल, पुत्री प्रियल अग्रवाल, पुत्र बासु अग्रवाल, राहुल जैन, भईन मिश्रा, महेश चंद्र उपकारी, प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार सिंह, रानी गुप्ता, काशीराम कॉलोनी टीम के साथ मिष्ठान एवं गणेश लक्ष्मी का कैलेंडर वितरण किया। वहीं प्रभारी निरीक्षक ने लोगों को क्राइम साइबर के विषय में जानकारी देते हुए सावधान रहने की बात कही और शिकायत करने के नंबर बताएं।
वहीं मिशन शक्ति के अंतर्गत रंजना गौतम ने विभिन्न मिस कॉल एवं ऑडियो-वीडियो कॉल से महिलाओं व लड़कियों का जो शोषण किया जा रहा है, उसके विषय में जानकारी देते हुए हेल्पलाइन नंबर बताएं। इस मौके काशीराम कॉलोनी आसपास के लगभग 6000 लोगों को मिठाई एवं कैलेंडर Mohan Agarwal ने अपने परिजनों के साथ वितरण करें सुरक्षा शिक्षा एवं स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेते हुए हर संभव सहयोग करने की बात कही




