उन्नाव:- लगातार वारदातों से सहमा इलाका – गंगाघाट कोतवाल की लापरवाही पर उठे सवाल!!

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
गंगाघाट क्षेत्र में लगातार हो रही लूट और चोरी से दहशत का माहौल, जनपद उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर से बड़ी वारदात सामने आई है। देवाराकला स्थित अशोक सिंह उर्फ लूटू सिंह की मार्केट में निरंकारी ज्वैलर्स नाम की दुकान जिसके प्रोप्राइटर मनीष सोनी हैं, को बीती देर रात चोरों ने निशाना बनाया। चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे और वहां से सोना, चांदी और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी में 3 किलो चांदी, 15 ग्राम सोना और ₹35,000 नगद उड़ाए बताया जा रहा है कि लाखों का सामान चोरी हुआ है।
सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि लगातार क्षेत्र में हो रही वारदातों में यह गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र चौथी बड़ी घटना है। लगातार हो रही वारदातों के बावजूद पुलिस और कोतवाली प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोतवाल की लापरवाही और उदासीनता के कारण अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस ताज़ा चोरी की घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर गंगाघाट पुलिस कब तक अपराधियों को खुली छूट देती रहेगी? सूत्रों का कहना है कि गंगाघाट पुलिस अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी है, जबकि आम लोग असुरक्षित और भयभीत जीवन जीने को मजबूर हैं।




