उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)मथुरा
स्कूली बस ड्राइवर ने शराब के नशे में गाड़ी में मारी टक्कर बड़ा हादसा टला
मथुरा के मंडी चौराहे के समीप स्कूली बस ने कार में टक्कर मार दी एक बड़ा हादसा होने से टला गया।ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।थाना हाईवे के मंडी चौराहे के समीप उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब राजीव एकेडमी की स्कूली बस का ड्राइवर नशे की हालत में मंडी चौराहा के समीप बस को चलाकर स्कूल की तरफ ले जा रहा था कि तभी आगरा की तरफ से आ रही एक्सयूवी गाड़ी में पीछे से बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें गाड़ी में बैठी हुई सवारी बाल बाल बची एवं बस चालक टक्कर मारकर भागने की कोशिश करने लगा।वही गाड़ी चालक ने बस चालक को पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया।कार चालक ने बताया कि स्कूली बस चालक ने शराब पी रखी थी।वह शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था जिसको पुलिस के हवाले कर दिया।