मथुरा:- कुश्ती मथुरा का प्राचीन खेल —- श्री रणधीर चौधरी जी अध्य्क्ष हिंदू युवा वाहनी मथुरा ।।
खेलकूद व खिलाड़ियों को बढ़ावा देगी लाजपत नगर विकास समिति —- श्री बाबू लाल मीणा जी।
कुश्ती खेल से होता है युवा पहलवान का शारीरिक व मानसिक विकास —- डॉ सचिन सिसोदिया जी ।
लाजपत नगर विकास समिति के सहयोग से अखाड़ा शिव शक्ति मथुरा पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें यूपी स्टेट में कुश्ती में गोल्ड मेडल जीत कर आए अंकित पहलवान का समिति द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष श्री रणधीर चौधरी जी द्वारा व लाजपत नगर विकास समिति के पदाधिकारियों द्वारा अंकित पहलवान का माला पटुका, स्वाफ़ा, स्मृति चिन्ह भेंट कर नगद धनराशि देकर सम्मान किया गया । युवा पहलवान के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गई । इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष श्री रणवीर चौधरी जी का भी स्वागत सम्मान किया गया , वही स्वागत की श्रृंखला में अंकित पहलवान का 100 फुटा रोड पुष्पांजलि उपवन पर डॉक्टर सचिन सिसोदिया जी द्वारा व युवा नेता शिशुपाल ठाकुर द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया , सम्मान स्वरूप अंकित पहलवान को माला, पटुका ,स्मृति चिन्ह, स्वाफ़ा व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया और युवा पहलवान के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की, इस अवसर पर अध्यक्ष बाबूलाल मीणा जी, सचिव यशपाल चौधरी जी कोषाध्यक्ष भगवत प्रसाद गौतम जी, उपाध्यक्ष सुभाष गोयल जी ,मुरारी लाल गोयल जी, लक्ष्य पहलवान ,सीएम पहलवान, विष्णु पहलवान ,मनोज पहलवान, शीशपाल पहलवान वीरेंद्र पहलवान ,जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव राष्ट्रीय पहलवान शेखरअशोक व जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्यक्ष खेलगुरु ब्रजरत्न अशोकशेखर पहलवान उपस्थित रहे ।।