उन्नाव:- राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय शिविर का उद्घाटन।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट….
इन्दिरा गाँधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाँगरमऊ , उन्नाव में राष्ट्रीय सेवा योजना की सद्भावना इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर (23.03.2023 से 29.03.2023) का उद्घाटन मोहल्ला पन्नी टोला में किया गया।
शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 सदानन्द राय व पन्नी टोला के सभासद अनिल कुमार के कर कमलों से संयुक्त रुप से ज्ञान की देवी सरस्वती माँ के माल्यार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ संयुक्त रुप से किया गया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। प्राचार्य, सभासद व समस्त प्राध्यापकों का स्वागत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम सभासद ने पन्नी टोला की समस्याओं को स्वयं सेवकों द्वारा ज्ञात करने को कहा एवं उन्हें दूर करने का आश्वासन भी दिया। तत्पश्चात प्राचार्य ने सप्त दिवसीय शिविर की सभी को शुभकामनाएं व आर्शिवचन दिया व विधिवत कार्यक्रम की घोषणा की।
सभी स्वयं सेवकों को समूह में रहकर एक टीम वर्क में काम करने को कहा। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो0 रंजना सिनहा ने कहा गोद लिये गये मोहल्ले पन्नी टोला का लालन-पालन व विकास स्वयं सेवकों की सहायता से सम्भव हो पायेगा। समाजशास्त्र विभाग की सविता राजन ने कहा कि गाँव के बच्चे जो स्कूल नहीं जाते, उनके माता-पिता को बच्चों के पढ़ने का महत्व बतायें व समाज में फैली हुई समस्याओं को दूर करने के लिए पन्नी टोला के लोगों को जागरुक करें।
संस्कृत विभाग की श्रीमती किरन ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में बच्चे केवल मिड डे मिल के लिये न जायें, बल्कि शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य से जायें। अर्थशास्त्र विभाग की श्रीमती सविता ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक वे ट्रेन्ड समूह होते हैं, जिन्हें समाज की सेवा करने की भावना इस तरह के शिविर के माध्यम से दी जाती है।
इसके अतिरिक्त पांच अंक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रमाण-पत्र के द्वारा मिलते हैं। वनस्पति विज्ञान विभाग की सुश्री शैलजा त्रिपाठी ने कहा रा0से0यो0 का प्रारम्भ विश्वविद्यालय स्तर से किया गया था, जिससे ऊर्जावान स्वयं सेवकों के माध्यम से देश के पिछड़े वर्ग का विकास सम्भव हो सके। जंतु विज्ञान विभाग के डाॅ0 ब्रज किशोर गुप्ता ने कहा कि यह शिविर सीखने का माध्यम है इसमें आपको प्रतिदिन कुछ नया सीखने को मिलेगा।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी ने किया, उन्होंने कहा कि इन सात दिनांे में स्वयं सेवक विविध व्याख्यानों के माध्यम से ज्ञान अर्जित करके पन्नी टोला क्षेत्र के लोगों को जागरुक करेंगें साथ ही शासन द्वारा दिया गया औपचारिक शिक्षा या नियमित रोजगार में नही रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण करेंगें।कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सभी स्वयं सेवकों की टीम ने पन्नी टोला की समस्याओं का सर्वेक्षण किया गया।
स्वयं सेवकों द्वारा संकल्प गीत ”हम होंगें कामयाब“ व लक्ष्य गीत ”उठे उठे समाज के लिये“ गाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े कर्मचारी श्री कन्हैया लाल उपस्थित रहे।