इधर उधर कीस्मार्ट सिटी
केदारपुरी में जम चुकी दस इंच से अधिक बर्फ , बर्फबारी से पुनर्निर्माण कार्य ठप
रुद्रप्रयाग ; केदारनाथ धाम सहित अन्य ऊंचे पहाड़ी इलाकों में दूसरे दिन भी रूक-रूककर बर्फबारी होती रही। केदारपुरी में करीब दस इंच से अधिक बर्फ जम चुकी है। खराब मौसम के कारण यहां पुनर्निर्माण कार्य भी ठप पड़ गए हैं। निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है, जिससे ठंड बढ़ गई है और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। दुग्ध गंगा, चोराबाड़ी, बासुकीताल सहित गरूड़चट्टी और भैरव मंदिर के ऊपरी तरफ बर्फबारी जारी है। इस सीजन में यह पहला मौका है, जब धाम में बर्फ जम रही है। बर्फवारी के कारण केदारनाथ में शुक्रवार को पुनर्निर्माण कार्य बंद रहे। केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य करा रही कार्यदायी संस्था जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-लोनिवि गुप्तकाशी के अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल ने क्या बताया सुनिए