इंदिरा नगर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म उत्सव की धूम
राजधानी लखनऊ में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म उत्सव की धूम है 2 साल के बाद आज ढोल नगाड़ों के साथ लखनऊ में कई जगह शोभा यात्राये निकाली जा रही है
श्री राम जन्मोत्सव समिति की ओर से श्रीराम शोभायात्रा इंदिरा नगर के A ब्लॉक से शोभायात्रा निकाली गई पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, लखनऊ पूर्व के विधायक आशुतोष टंडन ने कार्यक्रम में भाग लिया विधायक आशुतोष टंडन इस अवसर पर प्रदेश एवं लखनऊ वासियों को रामनवमी की बधाई दी (यहां पर आशुतोष टंडन की बाइट चलेगी) शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण गदाधारी हनुमान रहे। शोभा यात्रा इंदिरा नगर ए ब्लॉक से शुरू होकर लेखराज मार्केट मारुति पुरम शालीमार सरस्वती शिशु मंदिर होते हुए इंदिरा नगर मीना मार्केट में जाकर खत्म हुई। शोभा यात्रा को जगह जगह भक्तों ने स्वागत आरती के लिए रोका लखनऊ लोगों ने पुष्प वर्षा कर भगवान श्रीराम का अभिषेक किया। गाजे-बाजे वा भजनों से माहौल भक्तिमय व गरिमा पूर्ण दिखाई दिया । पुलिस की ओर से भी शोभायात्रा में पुख्ता इंतजाम किए गए कार्यक्रम के संयोजक एसके त्यागी ने सूचना इंडिया से से बात करी।