ब्रेकिंग न्यूज़
मथुरा:- नंदगाँव ब्लॉक की कुश्ती प्रतियोगिता 13 फरवरी 2023 को ।।


जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के तत्वधान में अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्लविद्या केंद्र के सहयोग से नंदगाँव ब्लॉक की कुश्ती प्रतियोगिता 13 फरवरी 2023 दिन सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से अखाड़ा हनुमान कुटी गाँव कमई पर आयोजित की जा रही है जिसमे 35 किलो ग्राम भार वर्ग 40 किलो , 45 किलो ,50 किलो , 55 किलो , 60 किलो , 65 किलो , 70 किलो,75 किलो, 80 किलो, 85 किलो , 90+ प्लस किलो ग्राम भार वर्ग के पहलवान हिस्सा ले सकते है।।
इस प्रतियोगिता में केवल नोहझील ब्लॉक के पहलवान ही हिस्सा ले सकते है। सभी बलदेव ब्लॉक के पहलवानों, गुरु, ख़लीपाओ , व कुश्ती प्रेमियों से अनुरोध है कि समय से पहुंचकर कुश्ती प्रतियोगिता का आनंद लें यह जानकारी जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्यक्ष खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने दी ।।



