युहीं बेवजह कोई बदनाम नही..( गंगा घाट कोतवाली )!!


उन्नाव से संवाददाता अनुज तिवारी की रिर्पोट…
कार्यवाही के लिए गंगाघाट पुलिस कई कारणों से बचती..!!
कहते हैं कि जहाँ भी धुंआ होता है वहां आग जरूर लगी होती है! अतः युहीं बेवजह कोई बदनाम नही है कुछ काम भी ऐसे ही है जिनसे बदनामी होती हैं और लोगो को मजा भी आता हैं लेकिन गलत तो गलत ही कहा जायेगा और जब पकड़े जाओगे तो बदनाम तो होंगे ही।
कोतवाली गंगाघाट जिला उन्नाव अपराधी के खिलाफ़ स्पष्ट नियम-कानून न होने से गंगा घाट में अपराध तेजी से फल-फूल रहा है जबकि पुलिस से बचने के उपाय मात्र कुछ रुपए हैं! लूट,बलात्कार,चोरी,कब्जेदारी,मारपीट,हत्या जैसी तमाम घटनाएं इस पर पुलिस की खामोशी भी गंभीर सवाल खड़े करती है! सूत्रों की माने तो एक हजार से लेकर पांच हजार वा लाखो तक में डील होती हैं!
प्रार्थी ने एक मुकदमा पहले दर्ज करा रखा है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं, उसी प्रार्थी के ऊपर मुकदमा वापस लेने पर फिर जानलेवा हमला किया गया, इस प्रकरण में जब गंगा घाट पुलिस से पत्रकार सवाल पूछने गए तो उनको अभद्रता से भागा दिया गया ।।
पुलिस रवैया गंगाघाट, उन्नाव है कोई सुनने कहने वाला नहीं है जल्द मुलाकात होगी माननीय मुख्यमंत्री जी से और गंगाघाट प्रशासन का हाल-चाल बताया जाएगा, ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई जांच चाहिए और पत्रकारों से अभद्रता करने पर उनपर मानहानि का मुकदमा दर्ज होना चाहिए ताकि पत्रकारों को न्याय मिल सके।
तत्काल में एक ज्ञापन गंगा घाट थाने कोतवाल के नाम लिखकर हमसभी कल सौंपेंगे उपमुख्यमंत्री को मिलाकर पत्रकारों से की गई अभद्रता कोई पहली बार नही है, पिछली बार भी साहब के खिलाफ ज्ञापन दिया जा चुका है पत्रकारों के आत्मसम्मान की बात है ।