उन्नाव:- आशाइस (काइंस) में स्थित महान संत सूफी इरफान उल्लाह शाह की दरगाह पर इफ़्तार प्रोग्राम का हुआ आयोजन!!

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
गंजमुरादाबाद (उन्नाव) क्षेत्र के आशाइस (काइंस) में स्थित महान संत सूफी इरफानउल्लाह शाह की दरगाह पर सज़्ज़ादानशीन सूफी अज़ीमुद्दीन शाह की ज़ेरे निगरानी समाज सेवी अमित यादव के द्वारा रोज़ा इफ़्तार का एहतमाम किया गया। बताते चलें रमजान का पवित्र माह चल रहा है जिसका आज उनतीसवाँ रोज़ा है।
विगत शाम क्षेत्र के आशाइस (काइंस) में स्थित महान संत सूफी इरफानउल्लाह शाह की दरगाह पर इफ़्तार प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ये आयोजन क्षेत्र के प्रखर समाजसेवी और सपा के वरिष्ठ नेता अमित यादव के द्वारा आयोजित हुआ। क्षेत्र के सैकड़ों हिंदू मुस्लिम भाइयों ने इस इफ्तार कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में रोज़ा इफ्तार के वक्त माँगी जाने वाली दुआ में देश में अमन चैन और ख़ुशहाली की दुआ की गई।
इस प्रोग्राम में प्रमुख रूप से सपा के पूर्व प्रत्याशी डॉ मुन्ना अलवी, सुरेश पाल, आलोक त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य अंज़र अहमद, श्रवण यादव, मनीष दीक्षित, राम नरेश यादव, मेराज मंसूरी, क़ासिम अली, सलीम ख़ान, रियासत अली, फ़िरोज़ शाह आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।