Dubai में इंडियन बिजनेस प्रमोशन काउंसिल में यंग लीडर्स फोरम का हुआ आयोजन
Dubai में इंडियन बिजनेस प्रमोशन काउंसिल में यंग लीडर्स फोरम में संबोधित करते हुए चेयरपर्सन फिक्की (FICCI) नीरज सिंह ने कहा-यूएई ने भारतीयों बहुसंख्यक का कितना ख़्याल रखा इस बात से समझ सकते है कि यूएई के Dubai में नए भव्य हिंदू मंदिर को चार अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर भक्तों के लिए खोल दिया गया। यह हिदू मंदिर जेबेल अली में अमीरात के कॉरिडोर ऑफ टॉलरेंस में है। मंदिर में हिंदू धर्म के 16 देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थापना की गई है।
ये बात भी गौर करने लायक है कि नरेंद्र मोदी की साल 2015 की यूएई यात्रा से पहले के 34 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने यूएई की यात्रा नहीं की थी। कार्यक्रम में बोलते हुए नीरज सिंह ने यह भी कहा- भारत अपने तेल और गैस के लिए मुख्य रूप से सऊदी, यूएई आदि देशों पर निर्भर है, भविष्य में संभावना है कि भारत और ये देश मिलकर इस क्षेत्र में बड़े निवेश पार्टनर बन सकते हैं। पिछले 15 सालों में देखे तो, भारत के कुल कच्चा तेल आयात में खाड़ी देशों का 60 प्रतिशत योगदान है।
इंडियन बिजनेस प्रमोशन काउंसिल में यंग लीडर फोरम कार्यक्रम में बोलते हुए नीरज सिंह ने कहा- यूएई ने पिछले कुछ सालों में भारत में अपना प्रत्यक्ष विदेशी निवेश भी बढ़ाया है। अप्रैल 2000 से मार्च 2022 के दौरान यूएई ने भारत में 12.22 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किया है। भारत और यूएई के बीच कच्चे तेल और गैस का बढ़ता व्यापार इस बात की तस्दीक करता है कि दोनों देशों के रिश्ते काफी बेहतर हो रहे हैं।
भारत-यूएई के बीच बढ़ता व्यापार भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूं ही नहीं यूएई को इतना तवज्जो दे रहे बल्कि भारत और यूएई के बीच घनिष्ठ व्यापारिक संबंध हैं जो आए दिन मजबूत होते जा रहे हैं। यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी है। अमेरिका के बाद यूएई भारत का दूसरा सबसे बड़ा निर्यात बाजार भी है, ये भारत के वाणिज्य और व्यापार के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। भारत और यूएई ने अपने व्यापारिक रिश्तों को और मजबूत करने के लिए फरवरी में Comprehensive Economic Partnership Agreement (CEPA) पर हस्ताक्षर किया।