Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

लखनऊ:- भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री को जिला नोडल अधिकारी छोलाछाप के खिलाफ दिया गया ज्ञापन।।

यादवेंद्र दत्त द्विवेदी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में किसान मोर्चा की टीम के द्वारा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी को लिखित रूप से जिला नोडल अधिकारी झोलाछाप के कुकृत्यों का काला चिट्ठा दिया गया।

डॉ के खिलाफ दर्जनों संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है उसके बावजूद इतने जिम्मेदारी के पद पर कैसे बरकरार है। डॉ की जांचोपरांत उचित कार्यवाही की मांग की गई। जिला अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री से जनपद के किसानों की सिंचाई समस्यावो और बीमित किसानों को बीमा का लाभ न मिलने की बात कहीं। नारसिंह पटेल जिला महामंत्री ने बताया कि जिला नोडल अधिकारी द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटलों को शील किया जाता है उसके बाद उनसे मोटी रकम की वसूली करके पुनः उन्हें संचालन की अनुमति देदिया जाता है।

प्राइवेट हॉस्पिटल द्वारा जनपद की आम जनता से अपनी मोटी रकम की वसूली करते है। जिससे आम जनमानस पर काफी त्रस्त है। राजेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि डॉ पिछले कई वर्षों से जनपद में कुंडली मार कर बैठे है। तीन बार नोडल पद से हटाया गया और पुनः इन्हें दुबारा चार्ज दिया गया। ई. प्रकाश पाण्डेय जिला मीडिया प्रभारी द्वारा बताया गया कि घोरावल हॉस्पिटल में अधीक्षक के पद पर कार्यरत रहते हुये कई संगीन धरावो में एफआईआर पंजीकृत है।

कार्यकर्तावो द्वारा कई बार आला अधिकारियो से शिकायत की गई किंतु किसी के कानों पर जु तक नहीं रेंगा। अभय कांत दुबे जिला सोशल मीडिया प्रभारी द्वारा बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं अत्यंत दैनीय है। जिससे पार्टी व सरकार की छवि को जनता में धूमिल करने का पुरजोर प्रयास किया जा रहा है। कमलेश पाण्डेय जिला सहमीडिया प्रभारी ने बताया कि जिला नोडल अधिकारी कई जनपदों में वांछित है और जनपद की स्वास्थ्य विभाग को बत्तर बनाने में सबसे बड़ा योगदान कुछ चिनिहित आला अधिकारियों की देन है। अनिल द्विवेदी, अनिल सिंह, राकेश पाण्डेय, संतोष पटेल, धीरेंद्र जायसवाल इत्यदि उपस्थित रहे।

Anuj Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!