उन्नाव:- निकाय चुनाव में मतदाताओं में सुबह से ही भारी उत्साह नजर आया।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट...
मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी रही। जिसके बाद 10 बजे धीरे-धीरे मतदाताओं की भीड़ कम होने लगी। अपराहन 3 बजे के बाद दोबारा मतदाताओं की भीड़ बढ़ती नजर आई । जो शाम 5 बजे के बाद तक मतदान करती रही।
नगर पालिका परिषद बांगरमऊ में 18 मतदान केंद्रों पर कुल 48 मतदेय स्थल स्थापित किए गए। सुबह 9 बजे तक 14.93 , 11 बजे 27.03, 1 बजे 40.70 , 3 बजे तक 52.12, 5 बजे तक 61.81, 6 बजे तक 64.62 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया गया। वही गंज मुरादाबाद नगर पंचायत में सुबह 9 बजे 10.12 , 11बजे 24.27, 1 बजे 39.07, 3 बजे तक 52.08 , 5 बजे तक 65.54, 6 बजे तक 70.14 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।
फतेहपुर चौरासी नगर पंचायत में शाम 6 बजे तक 76.78 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अच्छी खासी तादाद बनी रही । मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज, एसडीएम उदित नारायण सेंगर, तहसीलदार दिलीप कुमार , सीओ पंकज सिंह व कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ बांगरमऊ और गंज मुरादाबाद में चप्पे-चप्पे पर नजर रखे रहें। जिसके बाद शाम को पोलिंग बूथ पार्टियों को मतपेटियों को लेकर रवाना करवाया। क्षेत्र में शांति पूर्वक ढंग से निकाय चुनाव सम्पन्न हुआ।