ब्रेकिंग न्यूज़
उन्नाव :- जल ही कल को लेकर संकट में है जीवन, पीने को मिल रहा गंदा पानी।।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
उन्नाव के नरेन्द्र नगर मे लोग गंदे पानी से हुवे परेशान, सप्लाई वाटर की दशा ख़राब, नगरपालिका मे कोई भी सुनने को नहीं तैयार है लोगो के मुताबिक वाटर सप्लाई से जो पानी आता है, वो नहाने व पिने के लिए नहीं है योग्य।
परेशान लोगो की गुहार को सुनने को कोई नहीं है तैयार, एक तरफ सरकार कोरोना के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है और दूसरी तरफ गंदगी और गंदे पानी से लोग बीमार पड़ रहे है। देखना यह है कि जल निगम द्वारा इस पर क्या कार्रवाई की जाती है कब तक लोगों को पीने योग्य पानी मिल सकेगा।