उन्नाव:- कोविड के बाद अब H3N2 (इन्फ्लूएंजा)वायरस का कहर।।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट..
COVID-19 के बाद एक और जानलेवा वायरस ने हड़कंप मचा दिया है, देश के कई राज्यों में इन्फ्लूएंजा का प्रकोप बढ़ने लगा है। उन्नाव के जिला अस्पताल में मिले एनफ़्लूएन्जा वायरस के लक्षण वाले मरीज, शासन ने जारी किया अलर्ट।।
H3N2 वायरस से देश में पहली मौत दर्ज की है, हरियाणा और कर्नाटक में दो लोगों की मौत हो चुकी है, सरकारी सूत्रो के मुताबिक देश भर में इस वायरस के कारण होने वाले फ्लू के 90 मामले सामने आए हैं।
हालांकि, लोगों में फ्लू के लक्षणों की व्यापकता मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण भी है, H3N2 वायरस एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा वायरस है, जिसे इन्फ्लूएंजा ए वायरस कहा जाता है।
यह एक सांस रिलेटेड वायरल इन्फेक्शन है जो हर साल बीमारियों का कारण बनता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार H3N2 इन्फ्लूएंजा पक्षियों और दूसरे जानवरों से म्यूटेट होकर इंसानों में फैलता है। वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद भी कानपुर के सरकारी अस्पतालों में अभी इस वायरस के जांच उपलब्ध नहीं है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ कौशलेंद्र ने बताया यह वायरस सर्दी जुकाम खांसी से होता है, साथ में बोला सावधानी बरतें और मास्क पहने, उनका कहना था कि यह वायरस तो खतरनाक हो सकता है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है इसलिए नार्मल वायरस की तरह अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जा रहा है, उनका कहना था की पहले जो वायरस थे उसी तरह का लक्षण इसमें हो सकता है।।