उन्नाव:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला समीक्षा योजना बैठक दो सत्रों में संपन्न हुई।।
उन्नाव से संवाददाता अनुज तिवारी की रिर्पोट…
ज्ञान की देवी माता सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद जी के समक्ष पुष्प अर्पित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रांत प्रवासी के नाते प्रांत सह मंत्री आदर्श शुक्ला जी का रहना हुआ।
जिला समिति के संरक्षक विनय विप्र जी, दो जिला संगठन मंत्री कौस्तुकेय चतुर्वेदी जी, विभाग सह संयोजक क्षितिज अग्निहोत्री जी के द्वारा निम्न बिंदु, सदस्यता अभियान, नगर कार्यकारिणी गठन, परिसर कार्य,अभाविप के राष्ट्रीय कार्यक्रम,सेल्फी विद कैंपस यूनिट, स्थानीय कार्यक्रम एवं आंदोलन, जिला सम्मेलन, आयाम कार्य, स्त्री शक्ति दिवस, मिशन साहसी, छात्रा कार्य, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वन व प्रयास, अभाविप के 75 वर्ष की योजना, आगामी कार्यक्रम, प्रांत छात्रा सम्मेलन, आदि विषयों पर चर्चा करते हुए कड़ाई से वर्ष भर के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
बैठक के दूसरे सत्र में अभाविप की आगामी योजना में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा एवम् शुक्लागंज इकाई के द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस 9 जुलाई अभाविप के स्थापना दिवस के अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में छात्र, छात्रा एवं शिक्षाविद का एकत्रीकरण करके नगर के समस्त कॉलेज इकाई के अध्यक्ष एवं मंत्री की घोषणा एवं शपथ ग्रहण समारोह करके नगर में पद यात्रा का आयोजन होगा तथा स्थानीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम एवं छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व विकास हेतु कार्य किया जाएगा।
अभाविप के दो जिला संगठन मंत्री कौस्तुके चतुर्वेदी जी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने कार्यों के द्वारा देशभर में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जाता है, और कहा भी गया है कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है, उपरोक्त पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए हम उन्नाव के युवाओं से आग्रह करते हैं जाति पाति ऊंच नीच का भेदभाव मिटा कर के समाज को नई दिशा एवम दशा देने की आवश्यकता है।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला संयोजक स्वेता मिश्रा, शुक्लागंज नगर इकाई के नगर मंत्री सुमित शुक्ल, सह मंत्री अनंत शुक्ल, दीपिका मिश्र, हिमांशु राठौर, अमन बाजपेई, हर्षित मिश्र, मीडिया प्रमुख अरुण निषाद, अभय तिवारी, स्वास्तिक पाठक एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।