इधर उधर कीमनोरंजन
Sapna Choudhary का बॉस लेडी स्वैग ,वीडियो को काफी पसंद किया गया।
हरियाणवी स्टार सपना चौधरी ने अपने फैंस को ट्रीट दी है. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें सपना चौधरी विशु पुथी के गाने मिनिस्टर पर थिरक रही हैं.सपना चौधरी के रील वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. ये हरियाणवी गाना जबसे रिलीज हुआ है काफी फेमस हो चला है. बता दें गाने को विशु पुथी ने ही लिखा है और गाया भी है. सपना चौधरी ने अपने रील वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- सबके दिल ❤️ में धड़कते है हम. इसलिए कुछ लोगों की आँखों में रड़कते है हम। वैसे सपना चौधरी के इस वीडियो को उनका हेटर्स को जवाब भी मान सकते हैं