ब्रेकिंग न्यूज़
उन्नाव:- सियाराम मय हो गई उन्नाव की धरती,जब TV के सीताराम पहुंचे शुक्लागंज।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
उन्नाव गंगाघाट में प्रचार प्रसार के आखिरी दिन बीजेपी प्रत्याशी रंजना गुप्ता के रोड शो में रामानंद सागर जी की रामायण में श्री राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और सीता मईया जी की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलखिया तथा प्रसिद्ध कॉमेडियन अन्नू अवस्थी के साथ साथ भारी संख्या में समर्थकों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया।


