उन्नाव:- संदेश फाउंडेशन द्वारा बाढ़ प्रभावितों को दी गई राहत सामग्री!!

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
गंगा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित नागरिकों की सहायता हेतु आज संदेश फाउंडेशन के सदस्यों के साथ मिल कर कौमुदी पांडेय जी (अध्यक्ष नगर पालिका गंगाघाट) द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया।
संदेश फाउंडेशन के सहयोग से नगर के गोताखोर क्षेत्र में लगभग एक हजार से ज्यादा लोगों तक राहत सामग्री पहुँचाई गई। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे नागरिकों को खाद्य सामग्री वितरण करने के साथ ही उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में नगर पालिका प्रशासन और सामाजिक संस्थाएँ मिलकर हरसंभव सहायता प्रदान कर रही हैं। उन्होंने संदेश फाउंडेशन के सहयोग और समर्पण की सराहना की तथा विश्वास दिलाया कि आगे भी ज़रूरत पड़ने पर हर प्रकार की मदद पीड़ित परिवारों तक पहुँचाई जाएगी।
नगर पालिका प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करने के लिए विशेष दल भी तैनात किए हैं साथ ही बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में काम कार्य कर रहे नाविकों एवम गोताखोरों की कार्य शैली की सराहना भी की, इस अवसर पर संदेश फाउंडेशन के सदस्य रिंकू बाजपेई, अमन शुक्ला, अमन गौतम, ओम तिवारी, अमन दीक्षित, शशांक सिंह, विनीत यादव आदि उपस्थित रहे।



