उन्नाव:- बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में लगाए गए तीस हजार पौधे।।
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
उन्नाव शनिवार को विभिन्न जनपदों में पौधरोपण अभियान में शामिल होंगे योगी सरकार के मंत्री प्रकृति व परमात्मा की असीम कृपा वाले उत्तर प्रदेश को हरा-भरा बनाए रखने के लिए योगी सरकार 35 करोड़ पौधे लगाएगी।
इसमें से 30 करोड़ पौधे शनिवार व शेष 5 करोड़ पौधे स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लगेंगे। योगी सरकार ने प्रदेश के हरित क्षेत्र को 9 से बढ़ाकर 2026-27 तक 15 फीसदी तक ले जाने का भी लक्ष्य रखा है। इसके लिए जनसहयोग भी जरूरी है। योगी सरकार के मंत्री भी शनिवार को विभिन्न जनपदों में पौधरोपण करेंगे।
इसी क्रम में आज तहसील परिसर एवं तहसील क्षेत्र में 30000 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है जिसके अन्तर्गत ने आज तहसील परिसर में बड़े स्तर पर पौधारोपण किया गयाइस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी बांगरमऊ नूपुर गोयल तहसीलदार दिलीप कुमार नायब तहसीलदार साक्षी राय एवं नायब तहसीलदार दीपक गौतम राजस्व निरीक्षक रामनारायण लेखपाल हिमांशु साहू कुलदीप कुमार सौरभ दुबे सौरभ सिंह लेखपाल नंदलाल लेखपाल विवेक कुमार कनौजिया सहित तमाम लेखपाल इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।
इसके अलावा इसमें धर्मेन्र्द कुमार चौधरी सब रजिस्टार बांगरमऊ निर्भय सिंह कनिष्ट सहायक निबंधक तहसील कर्मचारी कृष्णपाल, रामजी, मुकेश, सूरज, राहुल, नदीम, जयकिशोर अधिवक्ता मुजम्मिल अहमद एडवोकेट विनोद कुमार एडवोकेट योगेश लोधी एडवोकेट मनोज सिंह एडवोकेट कमल कांत तिवारी एडवोकेट एडवोकेट श्रीकांत द्विवेदी मंत्री छोटेलाल गौतम मनोज गौतम एडवोकेट बैनामा लेखक राजू कुमार पाल बैनामा लेखक आफाक अहमद श्री नारायन मिश्रा बैनामा लेखक सहित तमाम तहसील कर्मचारियों ने इस पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।।