Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)आवश्यक सूचनाफटाफट खबरेंब्रेकिंग न्यूज़सामाजिक

राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा तैयार किये गये पोस्टर एवं बैनर का किया गया अनावरण!!

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी

पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा रेलवे यात्रियों की सुरक्षा एवं जन-जागरूकता हेतु श्री राजीव कृष्ण, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आज दिनांक 16.09.2025 को पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में रेलवे यात्रियों की सुरक्षा एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा तैयार किए गए स्टीकर, पोस्टर एवं बैनर का अनावरण द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवेज उत्तर प्रदेश श्री प्रकाश डी. तथा पुलिस महानिरीक्षक, रेलवेज श्री मोदक राजेश डी. राव उपस्थित रहे।

जनजागरूकता सामग्री का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी, सतर्कता के उपाय तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद प्राप्त करने हेतु यूपी-112 हेल्पलाइन एवं राजकीय रेलवे पुलिस की उपयोगिता से अवगत कराना है। राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा तैयार किए गए स्टीकर, पोस्टर एवं बैनर रेलवे परिसर, स्टेशनों तथा यात्री डिब्बों में लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों तक सुरक्षा संबंधी संदेश पहुँच सके। इन संदेशों में विशेष रूप से यात्रा के दौरान सावधानी बरतने, संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति दिखने पर तुरंत सूचना देने एवं राजकीय रेलवे पुलिस से सहायता प्राप्त करने की अपील की गई है।

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “यात्रियों की सुरक्षा केवल पुलिस की ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। जीआरपी एवं यूपी-112 चौबीसों घंटे यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।” अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवेज ने कहा कि यह अभियान यात्रियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा तथा अपराध नियंत्रण एवं दुर्घटना की रोकथाम में भी सहायक सिद्ध होगा।

राजकीय रेलवे पुलिस का यह प्रयास रेलवे यात्रियों को एक सुरक्षित एवं सहज वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह अभियान जन जागरूकता के प्रथम चरण के रूप में संचालित किया जा रहा है। इसकी सफलता के उपरांत जीआरपी द्वारा रेल यात्रियों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाए जाएंगे।

Anuj Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!