सामाजिक
उप जिलाधिकारी ने किया कूड़ा डंपिंग स्थल का निरीक्षण!

टिहरी बाईपास रोड पर आईडीएच के समीप नगर पालिका के कूड़ा डंपिग स्थल पर बड़ी मात्रा में कूड़ा एकत्र होने से उठ रही दुर्गध और गंदगी से जहां धनोल्टी की ओर जाने वाले पर्यटकों को भारी परेशानी हो रही है ! वहीं आईडीएच बिल्डिंग में रहने वाले निवासियों के बच्चे बीमार हो रहे हैं जिसकी शिकायत पर एसडीएम के नेतृत्व में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी और भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया व स्थिति देख कर नाराजगी व्यक्त की । मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि इस स्थल का पूर्व परीक्षण किया गया था उसके बावजूद भी इसकी दशा नहीं सुधरी तो वही उप जिला अधिकारी ने बताया कि इसकी दशा सुधारने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया है और 1 सप्ताह के अंदर कार्य पूर्ण करने के लिए कहा गया है ।