“रब ने बना दी जोड़ी” शेरशाह स्टारर रील लाइफ कपल बने रियल लाइफ कपल

“रब ने बना दी जोड़ी” शेरशाह स्टारर रील लाइफ कपल रियल लाइफ कपल बन ही गए। फैंस को सिद्धार्त मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी का बेसब्री से इंतज़ार था आख़िर 7 फरवरी को ये इंतज़ार ख़त्म हुआ। राजस्थान के जयपुर के सूर्यगढ़ महल में दोनों ने अपने परिवार वालों और करीबियों के बीच सात फेरे लिए और सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए ।
लम्बे समय से चर्चा में रहने वाले इस जोड़े ने आखिर ऑफिशियली (officially) अपने रिश्ते की मोहर लगा दी। शादी के बाद दोनों ने अपनी शादी की पहली तस्वीर Instagram handle पर पोस्ट करते हुए लिखा की .. “अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है। हमें आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।’ फैंस लंबे समय से शेरशाह फेम कपल को रियल लाइफ कपल के तौर पर देखना चाहते थे, फाइनली वो दिन आ गया।”

शादी के लिए दोनों के लुक ने भी सभी को खूब attract किया। सिद्धार्थ ने white embroidery के साथ बना गोल्डन कलर का सूट पहना था तो वहीं कियारा ने भी पूरी तरह पंजाबी लुक लेते हुए पिंक कलर के लहंगे और पिंक कलर की चूड़ी और ग्रीन ज्वेलरी के साथ महफ़िल में चार चाँद लगा दिया था।

बात करें दोनों की लव स्टोरी की तो इसकी शुरुआत साल 2021 में आई फिल्म ‘शेरशाह’ से हुई थी, इस मूवी में इन दोनों की ब्लॉकबस्टर जोड़ी को देख कर ही हर कोई इस जोड़ी को रियाल लाइफ में देखने के लिए बेताब था। कई लोगों के मुताबिक ये तब से ही एक दूसरे हो डेट कर रहे थे लेकिन तब उन लोगों ने इससे साफ़ इंकार कर दिया था। दोनों को स्पॉट कई बार किया गया था। आखिर एक दिन दोनों ने ओफ्फिशलयी (officially) अपने रिलेशन का एलान कर ही दिया और आज एक दूसरे के होकर इसे पूरी तरह से ओपन कर दिया।

शादी की तैयारी बड़े ही ज़ोर-शोर से हुई दूल्हे राजा Sid की बारात के लिए दिल्ली से बैंड वालों को बुलाया गया था। जो होटल के बाहर नज़र आये इन्हें सिद्धार्त की टीम लीड कर रही थी। मंडप को खास विदेशी फूलों से सजाया गया था। इनकी शादी full राजस्थानी style से हुई। शादी में दोनों के कई करीबी और परिवार के सदस्य शामिल थे जिसमें कई बड़े- बड़े सेलिब्रिटीज ने दस्तक दी। इनमें फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, फिल्म निर्माता करण जौहर, एक्टर मनीष मल्होत्रा, अरमान जैन, शाहिद कपूर और उनकी वाइफ मीरा राजपूत, जूही चावला और उनके हसबैंड जय मेहता, मेकअप आर्टिस्ट स्वर्णलेखा गुप्ता, हेयर ड्रेसर अमित ठाकुर, वेडिंग फिल्म शूटर विशाल पंजाबी, म्यूजिक के लिए DJ गणेश, हरि और सुखमणि और जॉकी, ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल जैसे सेलेब्स शामिल रहे।