निर्धारित समय से पहले खुल रहे शराब की दुकान
प्रशासन द्वारा बनाए गए कानून मात्र कागजों तक ही सीमित होकर रह गए हैं। ऐसे में कई कानून हैं, जो बन तो गए हैं, लेकिन उस पर अमल करवाना संबंधित अधिकारी उचित नहीं समझते। इसका उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला जब रानीपोखरी के मुख्य मार्ग पर अंग्रेजी शराब का ठेका निश्चित समय से पहले ही खोला जा रहा है। प्रशासन ने शराब के ठेके खोलने के लिए सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक समय तय किया है। मगर रानीपोखरी ठेका सुबह 9 बजे से पहले ही खुल जाता है। हैरानी की बात यह है कि मुख्य मार्ग से ठेके की दूरी तय की गयी है, मगर बाउंड्री वॉल तोड़कर भी इस नियम की सरेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। ओर प्रशासन व अबकारी अधिकारी कार्यवाही करने के बजाय इस बात से पुरी तरह अंजान बने हैं। जिसका फायदा उठाते हुए शराब के ठेकेदार अपनी दुकान को सुबह नो बजे से पहले ही शराब बेचना सुरु कर देते है। ठेकेदारों द्वारा निर्धारित समय से पहले ठेके का शटर आधा ही खोला जाता है। जो खी सरेआम नियमों को ठेंगा दिखाया जा रहा है। ओर संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इस मामले को लेकर आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि शराब की दुकानों के खुलने का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 10:00 बजे तक का है, अगर कोई दुकान सुबह 10:00 बजे से पहले खुली हुई पायी जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।