Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़योगालखनऊस्मार्ट सिटी

“शांति उपवन बुद्धा पार्क योगा शेड” JE, AE और LDA का भ्रस्टाचार कर योगी सरकार को बदनाम करने का प्रयाश || Soochna India

लखनऊ: आइये आज हम आपको “#सूचना_इंडिया_आपके_द्वार” कार्यक्रम के तहत आपको लिए चलते हैं लखनऊ के “शांति उपवन बुद्धा पार्क नंबर 3 सेक्टर एच एलडीए कॉलोनी” और आपको दिखाते हैं कि जहाँ मोदी जी और योगी जी भारत देश और उत्तर प्रदेश में विकाश के नित नए प्रतिमान गढ़ रहे हैं वही उनके कुछ मंत्री उनके हर किये कराये पर पानी फेरने को उतारू बैठे हैं,

अभी हम मौजूद हैं लखनऊ के “शांति उपवन बुद्धा पार्क नंबर 3 सेक्टर एच एलडीए कॉलोनी” में जहाँ पर अभी कुछ दिनों पहले बुजुर्गों और महिलाओं को योगा करने के लिए #लखनऊ_विकाश_प्राधिकरण के द्वारा एक शेड और फर्श का निर्माण किया गया, जिसका उद्घाटन यहाँ की स्थानीय #विधायक और #उत्तर_प्रदेश_सरकार में मंत्री माननीय स्वाति सिंह जी के द्वारा किया गया, परन्तु #भ्रस्टाचार का आलम यह है कि, जिस फर्श का उद्घाटन अभी पिछले माह 26 सितम्बर को किया गया वह जगह जगह से टूट गया है, मानो की पूरा का पूरा फर्श सिर्फ रेत से बना दिया गया हो।

लोगों के मुताबिक कार्य में गुणवक्ता को कोई ध्यान नहीं रखा गया है साथ ही शेड और फर्श स्वीकृत छेत्रफल से कम छेत्रफल का तैयार किया गया है, जो स्पस्ट रूप से दिखाता है कि इस निर्माण कार्य में न तो स्थानीय विधायक और #मंत्री ने और न ही जूनियर इंजीनियर और एक्सीयन ने अपनी जिम्मेदारी ठीक ढंग से नहीं निभाया है, और सभी ने #ठेकेदार के साथ मिल कर जनता के #टैक्स के पैसों का बन्दर बाट किया है

आप भी देखें सूचना इंडिया की भ्रस्टचार पर स्पेशल रिपोर्ट..

वहीँ जब हमारे संवादाता ने सम्पूर्ण प्रकरण पर स्थानीय विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री माननीय स्वाति सिंह जी से उनका पक्छ जानना चाहा तो वो उपलब्ध न हो सकीं। #योग

आपको हमारी निम्नलिखित खबरें/लेख भी दिलचस्प लग सकते हैं:

logo
Soochna India

सूचना इंडिया न्यूज़ चैनल के अनुभवी पत्रकारों और लेखकों की पूरी टीम काम कर रही हैं, सूचना इंडिया के एडिटोरियल टीम के पास 15 वर्षों का गहन अनुभव है। राजनीति, सामाजिक मुद्दों, और अर्थव्यवस्था पर उनकी रिपोर्ट्स और लेखन शैली ने उन्हें मीडिया जगत में विशेष पहचान दिलाई है। सूचना इंडिया ने विगत 15 वर्षों में कई महत्वपूर्ण रिपोर्ट्स का नेतृत्व किया है और पत्रकारिता में निष्पक्षता और नैतिकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें एक विश्वसनीय आवाज बनाया है। उन्होंने अपने काम के लिए कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं और युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन देने में भी सक्रिय हैं।

Show More

Related Articles

Click to listen highlighted text!