“शांति उपवन बुद्धा पार्क योगा शेड” JE, AE और LDA का भ्रस्टाचार कर योगी सरकार को बदनाम करने का प्रयाश || Soochna India
लखनऊ: आइये आज हम आपको “#सूचना_इंडिया_आपके_द्वार” कार्यक्रम के तहत आपको लिए चलते हैं लखनऊ के “शांति उपवन बुद्धा पार्क नंबर 3 सेक्टर एच एलडीए कॉलोनी” और आपको दिखाते हैं कि जहाँ मोदी जी और योगी जी भारत देश और उत्तर प्रदेश में विकाश के नित नए प्रतिमान गढ़ रहे हैं वही उनके कुछ मंत्री उनके हर किये कराये पर पानी फेरने को उतारू बैठे हैं,
अभी हम मौजूद हैं लखनऊ के “शांति उपवन बुद्धा पार्क नंबर 3 सेक्टर एच एलडीए कॉलोनी” में जहाँ पर अभी कुछ दिनों पहले बुजुर्गों और महिलाओं को योगा करने के लिए #लखनऊ_विकाश_प्राधिकरण के द्वारा एक शेड और फर्श का निर्माण किया गया, जिसका उद्घाटन यहाँ की स्थानीय #विधायक और #उत्तर_प्रदेश_सरकार में मंत्री माननीय स्वाति सिंह जी के द्वारा किया गया, परन्तु #भ्रस्टाचार का आलम यह है कि, जिस फर्श का उद्घाटन अभी पिछले माह 26 सितम्बर को किया गया वह जगह जगह से टूट गया है, मानो की पूरा का पूरा फर्श सिर्फ रेत से बना दिया गया हो।
लोगों के मुताबिक कार्य में गुणवक्ता को कोई ध्यान नहीं रखा गया है साथ ही शेड और फर्श स्वीकृत छेत्रफल से कम छेत्रफल का तैयार किया गया है, जो स्पस्ट रूप से दिखाता है कि इस निर्माण कार्य में न तो स्थानीय विधायक और #मंत्री ने और न ही जूनियर इंजीनियर और एक्सीयन ने अपनी जिम्मेदारी ठीक ढंग से नहीं निभाया है, और सभी ने #ठेकेदार के साथ मिल कर जनता के #टैक्स के पैसों का बन्दर बाट किया है
आप भी देखें सूचना इंडिया की भ्रस्टचार पर स्पेशल रिपोर्ट..
वहीँ जब हमारे संवादाता ने सम्पूर्ण प्रकरण पर स्थानीय विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री माननीय स्वाति सिंह जी से उनका पक्छ जानना चाहा तो वो उपलब्ध न हो सकीं। #योग
आपको हमारी निम्नलिखित खबरें/लेख भी दिलचस्प लग सकते हैं:
3 Comments