अपराध (Crime)
शौंचक्रिया के लिए जंगल गई दलित लड़की को दो युवकों ने बनाया बंधक!
फतेहपुर जिले के चांदपुर थाने के मकंदीपुर गांव में बलात्कार के बाद दलित किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक गांव की 15 वर्षीय दलित किशोरी मंगलवार की रात शौंचक्रिया के लिए जंगल गई, जहां उसके साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया। नाबालिक दुष्कर्म पीड़िता के ब्लेडिंग ना रुकने के कारण जहरीला पदार्थ भी खा लिया जिसके बाद दोपहर करीब 12 बजे फिर हालत खराब होने लगी जहा चिकित्सक ने उसे परीक्षण करते हुए मृत घोषित कर दिया। परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूँछ तांछ की जा रही है।