इधर उधर की
सरदार जी छोले कुलचे रेस्टोरेंट का उद्घाटन !!
कानपुर दक्षिण में सरदार जी छोले कुलचे के नाम से लोगों के दिल में जगह बना चुके है . उसी सफलता की कड़ी में लाजपत नगर गुरु नानक स्कूल के सामने अपनी नई शाखा का शुभारंभ किया, रेस्टोरेंट का उद्घाटन गोविंद नगर भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा फीता काटकर किया गया . इस दौरान कुलजीत कौर ने मुख्य अतिथि के तौर पर आए हुए विधायक का अंग वस्त्र एवं पुष्प देकर सम्मान किया कुलजीत ने बताया कि आज हमारी एक नई शाखा लाजपत नगर में खोली गई है जिसमें अमृतसरी पंजाबी स्वाद के साथ छोले कुलचे की कई वैरायटी उपलब्ध कराई जाएगी हमारी एक शाख। कानपुर दक्षिण किदवई नगर में सुचारू रूप से चल रही जिसमें जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है!