राजनीतिक
समाज कल्याण मंत्री पहुँचे रानीखेत, कार्यकर्तओं की ली बैठक!
समाज कल्याण व परिवहन मंत्री चन्दन राम दास भ्रमण के दौरान आज रानीखेत पहुंचे। जहाँ उन्होंने क्षेत्रीय विधायक डॉ0 प्रमोद नैनवाल के साथ मिलकर लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली और जनमिलन किया। उन्होंने कहा कि विधायक के अनुरोध पर एआरटीओ कार्यालय खुल रहा है और अब यहाँ से कार्यालय जा नहीं रहे हैं आ रहे हैं। वहीं उन्होंने रानीखेत डिपो के भवाली शिफ्ट होने को लेकर कहा कि कुछ तकनीकी गलती से चार डिपो सम्बद्ध कर दिए थे !