इधर उधर की
सड़क किनारे खड़े वाहन से टकराया सवारी से भरा वाहन ,चालक गंभीर रूप से घायल!
रुड़की से कोटद्वार आ रहा एक ओमनी वाहन हल्दूखाता के मिलन चौक पर सड़क किनारे खड़े एक पिकअप वाहन से टकरा गया इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया गनीमत रही कि ओमनी वाहन में सवार अन्य लोग सुरक्षित बच गए मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की सहायता से घायल चालक को बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया डॉक्टर ने बताया की चालक की रास्ते में ही मौत हो गई थी।