राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक!
विधानसभा भवन, देहरादून में आयोजित बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का विशेष जोर कोटद्वार बाईपास सड़क मार्ग को बनाए जाने को लेकर था | विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार बाईपास योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है जो कि क्षेत्र की लाइफ लाइन भी होगी| इस दौरान एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा कोटद्वार बाईपास सड़क मार्ग के लिए बनाए गए प्रपोजल का प्रस्तुतीकरण भी विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखा गया| अधिकारियों ने बताया कि बाईपास मार्ग का प्रपोजल पूर्ण रूप से तैयार है एवं लागत राशि का भी पूर्ण रूप से अवलोकन किया जा चुका है| जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को प्रपोजल को शीघ्र स्वीकृति के लिए भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिए| इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता प्रमोद कुमार, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग अयाज अहमद, अधीक्षण अभियंता डीपी सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के डीजीएम हेमंत कुमार, अभियंता सुदेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे|